Posts

Showing posts from January, 2020

मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है ! ( जीवन को सुख और स्वास्थ्य से भरपूर बनाने का त्यौहार उत्तरायण पर्व )

Image
✨उत्तरायण महापर्व का लें पूरा लाभ... जीवन को सुख और स्वास्थ्य से भरपूर बनाने का त्यौहार उत्तरायण पर्व  ! उत्तरायण विशेष → 14 & 15 जनवरी  मकर संक्रांति → (पुण्यकाल :- सूर्योदय से सूर्यास्त तक) मकर संक्रान्ति हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। मकर संक्रान्ति पूरे भारत में किसी न किसी रूप में मनाया जाता है । पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तब इस पर्व को मनाया जाता है । यह त्योहार जनवरी माह के तेरहवें, चौदहवें या पन्द्रहवें दिन (जब सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है ) पड़ता है । मकर संक्रान्ति के दिन से सूर्य की उत्तरायण गति प्रारम्भ होती है । इसलिये इसको उत्तरायणी भी कहते हैं । तमिलनाडु में इसे पोंगल नामक उत्सव के रूप में मनाते हैं जबकि कर्नाटक, केरल तथा आंध्र प्रदेश में इसे केवल 'संक्रान्ति' कहते हैं । किस के लिए विशेष ? १) जिनके जीवन में अर्थ का अभाव... पैसो की तंगी बहुत देखनी पड़ती है, २) जिनको कोई बहुत परेशान कर रहा है, ३) जिनके शरीर में रोग रहते हैं... मिटते नहीं हैं | उन सभी के लिए यह योग बहुत उत्तम है | क्या करना चाहिए ? ...