Posts

Showing posts from February, 2020

हिन्दू नववर्ष का ऐतिहासिक और वैज्ञानिक महत्व है !

Image
हिन्दू नववर्ष का ऐतिहासिक और  वैज्ञानिक महत्व है                  ॥ श्री गणेशाय नमः ॥   विक्रम संवत 2081 कब है (Hindu Nav Varsh )  पंचांग के अनुसार नवसंवत्सर यानि हिंदू नववर्ष ( अंग्रेज़ी  ग्रेगोरियन कैलेंडर  9 अप्रैल 2024 ) से आरंभ हो रहा है. इसे विक्रम नवसंवत्सर भी कहा जाता है. इस दिन चैत्र  मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि शुरू होगा आओ हम इस अवसर पर अपनी गौरवशाली संस्कृति और धर्म की रक्षा का संकल्प लें !         सूर्य की प्रथम किरण के साथ अपने अपने घरों में और मंदिरों में नव वर्ष का स्वागत करें, मेरी और मेरे परिवार की ओर से आप सभी को नूतन वर्ष के आगमन की ढेरों बधाईयाँ। आज से 2063 वर्ष पूर्व उज्जयनी नरेश महाराज विक्रमादित्य ने विदेशी आक्रांताओं से भारत-भू का रक्षण किया और इसी दिन से काल गणना प्रारंभ हुई थी। उपकृत राष्ट्र ने भी उन्हीं महाराज के नाम से विक्रमी संवत कह कर पुकारा, महाराज विक्रमादित्य ने आज से 2061 वर्ष पूर्व राष्ट्र को सुसंगठित कर शकों की शक्ति का उन्मूलन कर देश से भगा दिया और उनके ही मूल स्थान अरब में विजयश्री प्राप्त की।  साथ ही यवन, हूण, तुषार, पारसिक