वेदों जैसा कोई ग्रन्थ नहीं !

🕉
 वेदों जैसा कोई ग्रन्थ नहीं
———————————-
वेदों के सामने अन्य मजहबी ग्रन्थ
तुच्छ हैं—-
(1.) डार्विन नामक ईसाई ने कहा :—-
दूसरों के अनाज को खाकर जिओ ।
हक्सले व भगवान महावीर ने कहा :—
जीओ और जीने दो ।
परंतु वैदिक साहित्य ने कहा :—
सबको सुखी बनाने के लिए जीओ,
सर्वे भवन्तु सुखिनः

(2.) बाइबिल ने कहा :—- जिसका काम

उसी के दाम ।
कुरान ने कहा :—- जहान खुदा का और
जिहाद इंसान करे ।
किंतु वेदों ने कहा: मेहनत इन्सान
की संपत्ति भगवान की यानी तेन
त्येक्तेन भुञ्जीथाः ।



(3.) बाइबिल ने कहा :— इसाई बनो

कुरान ने कहा :— मुसलमान बनो कुरान
मं. 1 सि.2
किंतु वेदों ने कहा :—- मनुष्य बन
जाओ —मनुर्भव जनया दैव्यं जनम्।

(4.) बाइबिल ने कहा :—- पढाई नौकरी के

लिए ।
कुरान ने कहा :—- पढ़ाई कुरान पढ़ने के
लिए ।
किन्तु वेदों ने कहा :—- पढ़ाई केवल
नैतिकता, ज्ञान और नम्रता के लिए

(5.) अरस्तू ने कहा :— राजनीति शासन

के लिए ।
कुरान ने कहा :—- शासन इस्लाम के
प्रचार के लिए ।
किन्तु मेरे वेदों ने कहा :—
राजनीति की अपेक्षा लोकनीति,
शासन की अपेक्षा अनुशासन,
तानाशाही की जगह संयम और अधिकार
के स्थान पर कर्तव्य पालन करें।

(6.) इसाइयों ने कहा :— परमाणु

हथियार नाकासाकी और
हीरोसीमा जैसे शहरों को नष्ट करने
के लिए ।
मुस्लिम आतंकियों ने कहा :—
परमाणु हथियार मिल जाएं
तो काफिरो को मिटाने के लिए ।
किंतु वेदों ने कहा :—- संपूर्ण
विज्ञान ही जनकल्याण के लिए—-
यथेमां वाचं
कल्याणीमदानी वा जनेभ्यः🌹❤🌷🌹



Santoshkumar B Pandey at 12.32am

Comments

Popular posts from this blog

Sanskrit : The Mother of All Languages , Divine Language of Ancient World & Sanskrit is The Best Computer Friendly Language

The Philosophy of the Upanishads : The Wisdom of Hinduism through Meditation, Philosophy, Yoga & Spiritual Knowledge !

गणेश महोत्सव : गणेश चतुर्थी की आध्यात्मिक एवं धार्मिक महत्त्व ,राष्ट्रीय एवं इतिहास की महत्त्व और सामाजिक समरसता की शुरुआत !